बीजेपी का लॉ एंड ऑर्डर को लेकर निशाना, कहा- अपने आप को बचाने में लगी सरकार अपराध रोकने में नाकाम

बीजेपी का लॉ एंड ऑर्डर को लेकर निशाना, कहा- अपने आप को बचाने में लगी सरकार अपराध रोकने में नाकाम

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि हम यह मानते हैं कि अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता, अपराधी अपराधी होता है और उसको अपराधी के तरीके से ट्रीट किया जाना नितांत आवश्यक है।

जयपुर। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि हम यह मानते हैं कि अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता, अपराधी अपराधी होता है और उसको अपराधी के तरीके से ट्रीट किया जाना नितांत आवश्यक है। लेकिन जिस तरीके की हालात राजस्थान में बने हुए हैं, आखिरकार इन समुदाय विशेष के लोगों के मंसूबे इतने फलीभूत कैसे हुए? अलवर के अंदर कोई घटना घटित होती है और नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म होता है तो समुदाय विशेष के लोग शामिल है। झालावाड़ में वाल्मीकि की हत्या के दौरान भी इनको कानून और पुलिस का डर नहीं था और किस तरीके से समुदाय विशेष के लोगों ने उसको मौत के घाट उतारने का काम किया। एक नहीं अनेकों घटनाएं राजस्थान के अंदर इस प्रकार की घटित हो रही है।  

 

शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कई बार इन घटनाओं की ओर सरकार का ध्यान दिलाया है। लेकिन सरकार तो अपने आप को बचाने में लगी हुई है और अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। मैं चाहूंगा कि राजस्थान की सरकार इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो और इन अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले, उसके लिए काम करें। कम से कम अधिकारियों के हाथों को बांधकर रखने से अच्छा तो यह है कि सरकार अपनी नैतिकता के आधार पर इन अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का और जनता के अंदर एक ये संदेश देने का काम करें कि जनता की चुनी हुई सरकार जन भावनाओं के आधार पर काम कर रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स में देरी एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स में देरी
एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट जो दोपहर 12:20 बजे उड़ान भरती है। दोपहर 2:20 बजे तक दिल्ली...
आंनदम गतिविधि के तहत छात्रों ने किए कई कार्यक्रम
अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डीएसटीको रद्द करने की करेगी कोशिश : ट्रम्प
कश्मीर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास विफल
ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाला गिरफ्तार, जीआरपी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
ईडी की प्रताड़ना के कारण सुसाइड बेहद चिंता की बात : गहलोत
फ्रांस में फायरिंग में सुरक्षा अधिकारियों सहित 4 लोगों की मौत