एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच सका भारत

कोरिया और मलेशिया में होगा खिताबी मुकाबला, भारत कांस्य के लिए जापान से खेलेगा

एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच सका भारत

जकार्ता। हीरो एशिया कप के सुपर चार के आखिरी मुकाबले में मंगलवार को कोरिया के साथ 4-4 का ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय हॉकी टीम फाइनल की होड़ से बाहर हो गई। टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतने की जरूरत थी, लेकिन कड़े प्रयास के बाद भी वह मुकाबले को 4-4 के साथ ड्रॉ ही करा सकी।

जकार्ता। हीरो एशिया कप के सुपर चार के आखिरी मुकाबले में मंगलवार को कोरिया के साथ 4-4 का ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय हॉकी टीम फाइनल की होड़ से बाहर हो गई। टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतने की जरूरत थी, लेकिन कड़े प्रयास के बाद भी वह मुकाबले को 4-4 के साथ ड्रॉ ही करा सकी। अब फाइनल में कोरिया का मुकाबला मलेशिया से होगा जबकि भारत तीसरे स्थान के लिए जापान का सामना करेगा।  मलेशिया सुपर-4 अंक तालिका में पांच अकों के साथ टॉप पर रही। मलेशिया ने जापान को अपने आखिरी सुपर-4 राउंड के मुकाबले में 5-0 से हराया और टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। वहीं कोरिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर रहा। इस मैच से पहले दोनों के चार अंक थे। हालांकि गोल अंतर के मामले में कोरिया भारत से आगे था।

आखिरी क्वार्टर में गोल नहीं कर पाया भारत
मैच के नौंवे मिनट में ही नीलम संजीव ने पेनल्टी कॉर्नर पर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई लेकिन कोरिया के जांग जोंग्युन ने स्कोर को 1-1 कर दिया। दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने 18वें मिनट में 2-1 से बढ़त ले ली। जवाब में मनिंदर सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर स्कोर 2-2 कर दिया। शेशे गौड़ा ने 22वें मिनट में भारत को 3-2 की बढ़त तक पहुंचा दिया। लेकिन किम जंगहू ने एक गोल करते हुए स्कोर 3-3 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में भारत के लिए मरीश्वरण और कोरिया के लिए जंग मानजाई ने एक-एक गोल किया। आखिरी क्वार्टर में भारत को कम से कम एक गोल करना था मगर वह नाकामयाब रहा और कोरिया ने ड्रॉ के साथ फाइनल में जगह बना ली।


 भारत ने 9 गोल किए, 8 खाए
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में नौ गोल किए और उसको आठ गोल पड़े। ऐसे गोल का अंतर 1 का रहा। वहीं कोरिया ने नौ गोल किए और उसे सात गोल पड़े। ऐसे में उनका गोल अंतर 2 का रहा। इस मामले में आगे रहने की वजह से कोरिया की टीम फाइनल में पहुंच गई। भारत ने सुपर-4 राउंड में रविवार को मलेशिया के खिलाफ ड्रॉ खेला था। वहीं उससे पहले भारत ने राउंड रॉबिन लीग में जापान को 2-1 से हराया था। सुपर-4 राउंड में कोरिया ने मलेशिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका और जापान को 3-1 से हराया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई