टीके की कमी को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, कहा- उसके पास जुमले तो बहुत हैं लेकिन वैक्सीन नहीं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर बुधवार को फिर हमला किया और तंज कसते हुए कहा कि उसके पास जुमले तो बहुत हैं लेकिन वैक्सीन नहीं है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि 'जुमले हैं वैक्सीन नहीं।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना के इलाज के लिए वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर बुधवार को फिर हमला किया और तंज कसते हुए कहा कि उसके पास जुमले तो बहुत हैं लेकिन वैक्सीन नहीं है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि 'जुमले हैं वैक्सीन नहीं।
कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही उन्होंने एक दैनिक में छपी खबर को भी पोस्ट किया, जिसमे 'राज्यों के पास कम पड़ी वैक्सीन' शीर्षक से कहा गया है कि दिल्ली सहित कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण पर असर। मध्यप्रदेश में वैक्सीन की पिछले एक दिन में केवल 38 हजार खुराक दी गई।
Comment List