देश में कोरोना: 24 घंटे में 38949 नए केस, 542 मौतें, यह जान गंवाने वालों का 101 दिन में सबसे कम आंकड़ा

देश में कोरोना: 24 घंटे में 38949 नए केस, 542 मौतें, यह जान गंवाने वालों का 101 दिन में सबसे कम आंकड़ा

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है, क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान 542 लोगों की मौत हुई है, जो इस जानलेवा वायरस के कारण होने वाली मौतों के हिसाब से 101 दिन में सबसे कम है। इससे पहले देश में 6 अप्रैल को मौतों की संख्या 500 से कम रही थी।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है, क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान 542 लोगों की मौत हुई है, जो इस जानलेवा वायरस के कारण होने वाली मौतों के हिसाब से 101 दिन में सबसे कम है। इससे पहले देश में 6 अप्रैल को मौतों की संख्या 500 से कम रही थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,949 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 10 लाख 26 हजार 829 हो गया है। इस दौरान 40,026 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 1 लाख 83 हजार 876 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 1,619 घटकर 4 लाख 30 हजार 422 रह गए हैं। इसी अवधि में 542 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 12 हजार 531 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 1.39 फीसदी, रिकवरी दर 97.28 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 449 बढ़कर 1,10,505 हो गए हैं, जबकि 170 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,26,560 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 1,316 बढ़कर 1,19,513 हो गए हैं और अब तक 15,025 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 1259 कम होकर 32,406 रह गए हैं, जबकि इस जानेलवा संक्रमण के कारण अब तक 36,037 लोग दम तोड़ चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 650 घटकर 39,950 रह गई है तथा मृतकों की संख्या 33,606 हो गई है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 25,526 रह गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 13,081 हो गई है। पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस 210 घटकर 13,637 रह गए हैं और इस घातक संक्रमण ने अब तक 17,970 लोगों की जिंदगी लील ली है।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले 102 घटकर 10,101 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 3,747 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 12 घटकर 4,016 रह गए हैं और अब तक 13,489 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 54 घटकर 1,332 रह गए हैं, जबकि 16,212 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामले 52 घटकर 637 रह गए हैं तथा अब तक 10,074 लोगों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 17 घटकर 671 रह गए हैं और अब तक 25,022 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 18 घटकर 253 रह गए हैं, जबकि 10,510 लोगों की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 29 घटकर 1,399 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 22,705 लोग दम तोड़ चुके हैं।

Post Comment

Comment List