अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के लिए स्टार्टअप का किया शुभारंभ
इस प्लेटफार्म के माध्यम से रेलवे से जुड़ने का अवसर मिलेगा
भारतीय रेलवे राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने स्टार्ट-अप और अन्य संस्थाओं की भागीदारी के माध्यम से नवाचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की है।
जयपुर। भारतीय रेलवे राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने स्टार्ट-अप और अन्य संस्थाओं की भागीदारी के माध्यम से नवाचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेलवे के लिए स्टार्टअप लांच किया। यह नीति अप्रयुक्त स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की भागीदारी के माध्यम से संचालन, रखरखाव और निर्माण के क्षेत्र में पैमाने और दक्षता लाएगी। रेलमंत्री ने कहा कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से स्टार्ट अप को रेलवे से जुड़ने का अवसर मिलेगा। पहले चरण के लिए रेलवे के विभिन्न मंडलों, क्षेत्रीय कार्यालयों-जोनों से प्राप्त 100 से अधिक समस्या विवरणों में से 11 समस्या विवरण जैसे रेल फ्रेक्चर, हेडवे कमी आदि को लिया गया है।
रेल मंत्री ने स्टार्टअप से इस अवसर का उपयोग करने का अनुरोध किया और उन्हें 50 प्रतिशत पूंजी अनुदान, सुनिश्चित बाजार, पैमाने और पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में भारतीय रेलवे से समर्थन सुनिश्चित किया।
Comment List