पीएम मोदी देंगे सौगात, PKC-ERCP के पहले चरण का शिलान्यास और लोकार्पण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
प्रोजेक्ट के पहले पैकेज की लागत करीब 2395 करोड़ रुपए है।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर दादिया गांव में कई सौगातें देंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री PKC-ERCP के पहले चरण का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जल संसाधन विभाग के अनुसार नौनेरा बैराज का लोकार्पण और पहले चरण के तीन पैकेज का शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री करीब 9416 करोड़ के तीन पैकेज का शिलान्यास करेंगे। PKC-ERCP के तहत 21 जिलों को पेयजल और सिंचाई का पानी मिलना है। प्रोजेक्ट के पहले पैकेज की लागत करीब 2395 करोड़ रुपए है।
वहीं प्रोजेक्ट के दूसरे पैकेज की लागत करीब 2330 करोड़ रुपए है और प्रोजेक्ट के तीसरे पैकेज की लागत करीब 4690 करोड़ रुपए है। पहले पैकेज में कूल नदी पर रामगढ़ बैराज और पार्वती नदी पर महलपुर बैराज का निर्माण होगा। दूसरे पैकेज में नौनेरा पम्प हाउस से चंबल नदी तक नहरी तंत्र का निर्माण होगा। तीसरे पैकेज में मेज नदी पर पम्प हाउस व ईसरदा तक नहरी तंत्र निर्माण होगा। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
Comment List