5 करोड़ की नगदी, 7 करोड़ की ज्वैलरी और 55 खरीद से ज्यादा के निवेश का लगा पता
कारपेट, बिल्डर और कार्गो कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर छापे की कारवाई
कार्रवाई के दौरान सभी ठिकानों से दस्तावेजों, नकदी, ज्वैलरी और बैंक लॉकर्स को जब्त कर लिया है और उनकी जांच की जा रही है।
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित दौसा और बहरोड़ में आयकर विभाग की अन्वेक्षण शाखा ने छापेमारी की कार्रवाई की थी जो कि आज भी जारी है। कारवाई में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा की नगदी, 7 खरीद से ज्यादा की ज्वैलरी और करीब एक दर्जन से ज्यादा बैंक खाते सीज किए गए हैं। वहीं 55 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश संबंधी जानकारी भी प्राप्त हुई है। कारवाई में करोड़ों रुपए की अघोषित आय का खुलासा हो सकता है। ये कार्रवाई कारपेट, बिल्डर और कार्गो सर्विस से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर की गई है। तीन कारोबारियों और उनके सहयोगियों के 24 से अधिक ठिकानों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। विभाग की अलग-अलग टीमों ने तीनों शहरों में आशादीप बिल्डर्स, प्रेम कार्गो लॉजिस्टिक और पर्शियन कारपेट्स पर यह कार्रवाई की है।
कारोबारी अनिल गुप्ता, अशोक पाटनी और शब्बीर खान के जयपुर स्थित ब्रह्मपुरी, बजाज नगर और बापूनगर, जेएलएन मार्ग स्थित अन्य स्थानों पर स्थित घरों और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है। इसमें जयपुर में 21 लालसोट में दो और बहरोड़ में एक ठिकाने पर कार्रवाई जारी है। कार्रवाई के दौरान सभी ठिकानों से दस्तावेजों, नकदी, ज्वैलरी और बैंक लॉकर्स को जब्त कर लिया है और उनकी जांच की जा रही है। छापेमारी में बड़ी अघोषित आय का खुलासा हो सकता है। वहीं कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को दुबई में हवाला के जरिए निवेश की भी जानकारी मिली है।
Comment List