ईडी कार्रवाई के विरोध में कल राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस

समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने दी जानकारी

ईडी कार्रवाई के विरोध में कल राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस

जयपुर। राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार सुबह 10 बजे कांग्रेस राजभवन का घेराव करेगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए बताया।

जयपुर। राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार सुबह 10 बजे कांग्रेस राजभवन का घेराव करेगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए बताया कि केंद्र की मोदी सरकार सरकारी एजेंसी ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लगातार परेशान कर रही है। इस बात से पूरे देश के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित है। राहुल गांधी के समर्थन में दिल्ली पहुंच रहे नेताओं के खिलाफ पुलिस की दमनकारी कार्यवाही जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित देश के कई नेताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है। केंद्र सरकार के इस कार्यवाही के विरोध में हमने गुरुवार को सुबह 10 बजे राजभवन घेराव का निर्णय लिया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजभवन का घेराव होगा। डोटासरा सहित सभी मंत्री, विधायक, पीसीसी पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता घेराव में मौजूद रहेंगे। अगले दिन 17 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। जिसमे कांग्रेस के तमाम मंत्री विधायक मौजूद रहेंगे। इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस के तमाम विधायक- मंत्री बुधवार रात तक दिल्ली से जयपुर लौटेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा भारत में हम बना रहे 7 करोड़ घर नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा भारत में हम बना रहे 7 करोड़ घर
  प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय देश को तेजी से टॉप तीन इकॉनोमी में पहुंचाने का संकल्प लेकर
अवैध रिफलिंग करने पर 31 सिलेंडर जब्त, जिला रसद कार्यालय की बड़ी कार्रवाई
ट्रोमा सेंटर के पीटीओटी में फॉल्स सीलिंग गिरी, हेलमेट लगाकर काम कर रहे डॉक्टर्स
बारिश थमी, मौसमी बीमारियों का खतरा : मलेरिया-डेंगू, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियां होने लगी हावी
टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट शुरू, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने किया उद्घाटन
कृभको और डेनमार्क की नोवोनेसिस कंपनी जैविक कृषि के प्रोत्साहन के लिए हुआ करार
अकीदत व ऐहतराम से निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी