कर्नाटक: CM येदियुरप्पा ने दिए इस्तीफे के संकेत, कहा- जेपी नड्डा जो भी फैसला करेंगे, मानने को तैयार

कर्नाटक: CM येदियुरप्पा ने दिए इस्तीफे के संकेत, कहा- जेपी नड्डा जो भी फैसला करेंगे, मानने को तैयार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा देने का संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे येदियुरप्पा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं हमारी सरकार के 2 साल पूरे होने पर 26 जुलाई को एक कार्यक्रम है। इसके बाद जेपी नड्डा जो भी फैसला करेंगे, मैं उसका पालन करूंगा।

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा देने का संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे येदियुरप्पा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं इस महीने की 25 तारीख को अपने 2 साल पूरे कर रहा हूं और शीर्ष पार्टी नेताओं के आदेशों के पालन के लिए प्रतिबद्ध हूं। येदियुरप्पा ने कहा कि हमारी सरकार के 2 साल पूरे होने पर 26 जुलाई को एक कार्यक्रम है। इसके बाद जेपी नड्डा जो भी फैसला करेंगे, मैं उसका पालन करूंगा। बीजेपी को सत्ता में वापस लाना मेरा कर्तव्य है। मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने सहयोगी नेताओं से अपील करता हूं कि इस मिशन में मेरा साथ दें।

येदियुरप्पा ने कहा कि बुजुर्ग होने के बावजूद उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया और इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि मैं आगामी दिनों में पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए काम करुंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई में कुछ वर्ग उनकी बढ़ती उम्र और प्रशासन में उनके पारिवारिक सदस्यों के कथित हस्तक्षेप का हवाला देते हुए सत्ता के नेतृत्व में बदलाव की मांग कर रहे हैं। येदियुरप्पा ने अपने समर्थन के लिए लिंगायत समुदाय के प्रति आभार जताया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास विफल कश्मीर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास विफल
प्रवक्ता ने कहा कि जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका और उसके साथ 495 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया।
ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाला गिरफ्तार, जीआरपी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
ईडी की प्रताड़ना के कारण सुसाइड बेहद चिंता की बात : गहलोत
फ्रांस में फायरिंग में सुरक्षा अधिकारियों सहित 4 लोगों की मौत
बकाया लीज धारकों को जेडीए थमाएगा नोटिस, राजस्व की करेगा वसूली
अतिरिक्त कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपए
साइबर क्राइम का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार