मणिपुर को लेकर मोदी को दिया ज्ञापन, राज्य का दौरा करने का आग्रह

प्रदेश के एक प्रतिनिधि मंडल ने यहां मोदी को ज्ञापन सौंपा

मणिपुर को लेकर मोदी को दिया ज्ञापन, राज्य का दौरा करने का आग्रह

मणिपुर कांग्रेस तथा इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर का दौरा करने का आग्रह करते हुए शुक्रवार को कहा कि करीब डेढ साल से मणिपुर जल रहा है

नई दिल्ली। मणिपुर कांग्रेस तथा इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर का दौरा करने का आग्रह करते हुए शुक्रवार को कहा कि करीब डेढ साल से मणिपुर जल रहा है। लाखों लोग हिंसा के शिकार हो चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है, इसलिए प्रधानमंत्री को वहां जाना चाहिए और यदि समय नहीं हो तो इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाएं। 

मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक के मेघचंद्रसिंह और मणिपुर में इंडिया समूह से संबद्ध 10 राजनीतिक दलों के संयोजक क्षेत्रमयूम शांता के नेतृत्व में प्रदेश के एक प्रतिनिधि मंडल ने यहां मोदी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि मणिपुर पिछले वर्ष तीन मई से जल रहा है। वहां के पीड़ति लोगों के घावों पर मलहम लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मोदी को इस माह के अंत तक मणिपुर का दौरा करना चाहिए या इस मामले में अपने आवास या कार्यालय पर तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहिए।      

प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने से पहले मेघचंद्रसिंह, क्षेत्रमयूम शांता तथा प्रतिनिधि मंडल के अन्य सदस्यों ने आज यहां विजय चौक पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर जल रहा है लेकिन केंद्र सरकार उसकी सुध नहीं ले रही है। राज्य सरकार पूरी तरह से केंद्र सरकार के नियंत्रण में है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार कोई भी मणिपुर को जलाने से बचाने के लिए काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा,''मणिपुर के लोग अपनी आवाज आप तक पहुंचाना चाहते हैं, इसलिए डेढ़ साल से आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहां हो रही हिंसक घटनाओं ने पूरे राज्य को तबाह कर दिया है और इसकी वजह से एक लाख से अधिक लोगों विस्थापित हो गये हैं तथा सैकड़ों लोग मारे गये हैं। इससे पूरे राज्य में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। हिंसा मणिपुर के लोगों को अभूतपूर्व दर्द और आघात दे रही है और उनमें भय तथा असहाय होने के भाव को बढ़ा रही है।

मणिपुर के नेताओं ने मोदी से मांग करते हुए कहा- ''आप साल के समाप्त होने से पहले मणिपुर जाकर वहां के लोगों की पीड़ा दूर करें। यदि आपके पास समय नहीं है तो मणिपुर के सभी राजनीतिक दलों को अपने कार्यालय या अपने निवास पर बुलाकर उनसे बात करें। मणिपुर के लोगों के साथ आपका सक्रिय जुड़ाव ही वहां शांति और सामान्य स्थिति बहाल कर सकती है।

Read More आप ने राज्यसभा में उठाया शिक्षित बेरोजगारों का मुद्दा : सरकारी शिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों को भरने की मांग, साहनी ने कहा - आईआईटी के छात्रों को नहीं मिला उचित रोजगार 

Post Comment

Comment List

Latest News

ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे
गुलदस्ता लेकर अकबरी गेट, बुलंद दरवाजा से संदली गेट होकर आहाता नूर पहुंचे।
कैंडलविक को 8 विकेट से हरा अरावली एकेडमी सेमीफाइनल में
दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील
राजस्थान ने कयाकिंग में स्वर्ण व साइक्लिंग में जीता रजत पदक, रजत चौहान तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल
दिल्ली विधानसभा चुनाव : 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
शिक्षित राजस्थान अभियान : अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य