आरक्षण आंदोलन समाप्त, मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन पर मांगों पर राज्य सरकार करेंगी विचार
पिछले पांच दिनों से ठप्प भरतपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर यातायात बहाल हो गया
राजस्थान के भरतपुर में बारह प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य एवं मौर्य समाज के लोगों का आंदोलन सरकार के साथ बनी सहमति के बाद आज समाप्त हो गया। इस आंदोलन के कारण पिछले पांच दिनों से ठप्प भरतपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर यातायात बहाल हो गया। इसके बाद पुलिस एवं प्रशासन के साथ आमजन ने राहत की सांस ली।
भरतपुर ।राजस्थान के भरतपुर में बारह प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य एवं मौर्य समाज के लोगों का आंदोलन सरकार के साथ बनी सहमति के बाद आज समाप्त हो गया। इस आंदोलन के कारण पिछले पांच दिनों से ठप्प भरतपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर यातायात बहाल हो गया। इसके बाद पुलिस एवं प्रशासन के साथ आमजन ने राहत की सांस ली। संभागीय आयुक्त साबरमल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर भरतपुर के सेवर थाना में अरौदा गांव पर लगाए गए जाम को आंदोलनकारियों ने हटा लिया। वर्मा के अनुसार आंदोलनकारियों की संघर्ष समिति ने राज्य सरकार के प्रतिनिधि पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र को बुधवार रात अपनी मांगों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिस पर विश्वेन्द्र ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और ज्ञापन को राज्य सरकार को सौंपने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य एवं मौर्य समाज के लोग आंदोलन को समाप्त कर भरतपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 से हट गए।
Comment List