देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 35,342 नए संक्रमित, 483 मौतें, एक्टिव केस में करीब 4 हजार की कमी

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 35,342 नए संक्रमित, 483 मौतें, एक्टिव केस में करीब 4 हजार की कमी

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 35 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 483 लोगों की इस जानलेवा संक्रमण से मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देश में सक्रिय मामले 3,881 घटकर 4 लाख 5 हजार 513 रह गए हैं। इसी अवधि में 483 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 19 हजार 470 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 35 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 500 से कम लोगों की इस जानलेवा संक्रमण से मौत हुई है। कोरोना से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या गुरुवार को 507 दर्ज की गई थी जबकि आज यह आंकड़ा 483 रहा। बुधवार को मौतों की दैनिक संख्या 3,998 दर्ज की गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,342 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 12 लाख 93 हजार 62 हो गया है। इस दौरान 38,740 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 4 लाख 68 हजार 79 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 3,881 घटकर 4 लाख 5 हजार 513 रह गए हैं। इसी अवधि में 483 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 19 हजार 470 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 574 घटकर 97,513 रह गए हैं, जबकि 120 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,31,038 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 758 घटकर 1,29,381 रह गए हैं, जबकि 122 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 15,739 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 950 घटकर 24,718 रह गए हैं, जबकि अब तक 36,293 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 632 घटकर 25,526 रह गई है तथा मृतकों की संख्या 33,838 हो गई है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 23,571 रह गए हैं, जबकि 13,209 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 186 घटकर 12,205 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 18,040 लोगों की मौत हुई है।

तेलंगाना में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 51 कम होकर 9,857 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,774 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 143 घटकर 3,241 रह गए हैं और अब तक 13,507 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 58 घटकर 811 रह गए हैं, जबकि 16,250 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 19 घटकर 370 रह गए हैं तथा अब तक 10,076 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List