चौथे टी-20 में भारत की द. अफ्रीका पर बड़ी जीत, टीम इंडिया शृंखला में 2-2 से बराबरी पर आई

अफ्रीका ने अंतिम पांच विकेट 14 रन पर गंवाए

 चौथे टी-20 में भारत की द. अफ्रीका पर बड़ी जीत, टीम इंडिया शृंखला में 2-2 से बराबरी पर आई

राजकोट। दिनेश कार्तिक (55) के धुंआधार अर्द्धशतक के बाद आवेश खान (चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने चौथे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका पर 82 रनों की विशाल जीत दर्ज की।

राजकोट।  दिनेश कार्तिक (55) के धुंआधार अर्द्धशतक के बाद आवेश खान (चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने चौथे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका पर 82 रनों की विशाल जीत दर्ज की। यह रनों के मामले में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है।  170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी कभी भी लय में नहीं दिखी।  बावुमा रिटायर्ड हर्ट हुए।


कप्तान टेम्बा बावुमा के तीसरे ओवर में रिटायर्ड हर्ट होने के बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। प्रोटियाज के लिए रासी वैन डर डुसेन ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 14 और मार्को यानसन ने 12 रन बनाये। इनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सका और पूरी टीम 87 रन के न्यून स्कोर पर आउट हो गयी।  भारत के लिये आवेश खान ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटके जबकि युजी चहल ने चार ओवर में 21 रन के बदले दो विकेट लिये। हर्षल पटेल और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

अंतिम पांच विकेट 14 रन पर गंवाए
इसके बाद अफ्रीका के विकेटों की झड़ी लग गयी। टीम के सात बल्लेबाज 10 रन से कम के निजी स्कोर पर आउट हुए, जिसमें दो बल्लेबाज शून्य पर भी पवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम पांच विकेट 14 रन के अंदर गंवाए।  दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से मैच में हावी रहे। हार्दिक पांड्या (एक ओवर, 12 रन) के अलावा सभी गेंदबाजों की इकॉनमी छह रन प्रति ओवर से नीचे रही। आवेश खान ने भारतीय गेंदबाजों की अगुवाई करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिये। युज़ी चहल ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अक्षर पटेल ने 3.5 ओवर में 19 रन के बदले एक विकेट झटका। हर्षल पटेल ने अपने दो ओवर में सिर्फ तीन रन देकर डेविड मिलर का बहूमूल्य विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार ने हमेशा की तरह किफायती गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में आठ रन दिये, हालांकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।  

स्कोर बोर्ड:
भारत पारी:   रन गेंद 4 6
रुतुराज को. डिकॉक और एनगिदी 5 7 1 0
इशान को. डिकॉक बो. नॉर्त्जे  27 26 3 1
श्रेयस अय्यर पगबाधा यानसन 4 2 1 0
ऋषभ को. प्रिटोरियस बो. महाराज 17 23 2 0
हार्दिक को. शमसी बो. एनगिदी  46 31 3 3
कार्तिक को. डुसेन बो. प्रिटोरियस    55 27 9 2
अक्षर पटेल अविजित   8 4 1 0
हर्षल पटेल अविजित    1    1    0    0 1 1 0 0
अतिरिक्त :     6
कुल : 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन।
विकेट पतन : 1-13 (रुतुराज गायकवाड), 2-24 (श्रेयस अय्यर:), 3-40 (इशान किशन), 4-81 (ऋषभ पंत), 5-146 (हार्दिक पांड्या), 6-159 (दिनेश कार्तिक).
गेंदबाजी : यानसन 4-0-38-1, एनगिदी 3-0-20-2, प्रिटोरियस 4-0-41-1, नॉर्त्जे 3-0-21-1, शमसी 2-0-18-0, केशव महाराज 4-0-29-1.
स्कोर बोर्ड:
दक्षिण अफ्रीका पारी:     रन गेंद 4 6
डिकॉक रन आउट    14 13 2 0
बावुमा रिटायर्ड हर्ट   8 11 1 0
प्रिटोरियस को. पंत बो. आवेश    0 6 0 0
डुसेन को. रुतुराज बो. आवेश    20 20 2 0
क्लासेन पगबाधा चहल   8 8 1 0
मिलर बो. हर्षल  9 7 0 1
यानसन को. रुतुराज बो. आवेश    12 17 1 1
केशव को. अय्यर बो. आवेश  0 2 0 0
नॉर्त्जे को. इशान बो. चहल   1 4 0 0
एनगिदी को. रुतुराज बो. अक्षर   4 10 0 0
शमसी अविजित    4 3 0 0
अतिरिक्त :     7
कुल : 16.5 ओवर में 87 रन.
विकेट पतन : 0-20* (बावूमा रिटायर्ड हर्ट), 1-24 (डिकॉक), 2-26 (प्रिटोरियस), 3-45 (क्लासेन), 4-59 (मिलर), 5-74 (डुसेन), 6-74 (यानसन), 7-78 (केशव महाराज), 8-80 (नॉर्त्जे), 9-87 (एनगिदी).
गेंदबाजी : भुवनेश्वर 2-0-8-0, हार्दिक पांड्या 1-0-12-0, आवेश खान 4-0-18-4, हर्षल पटेल 2-0-3-1, युजवेन्द्र चहल 4-0-21-2, अक्षर पटेल 3.5-0-19-1.
प्लेयर ऑफ द मैच : दिनेश कार्तिक (भारत)








Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित