किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- तीनों काले कानूनों को रद्द करे सरकार

किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- तीनों काले कानूनों को रद्द करे सरकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि संबंधी तीनों कानून वापस लेने की मांग करते हुए सोमवार को ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे और कहा कि यह तीनों कानून किसान विरोधी हैं, इसलिए इन्हें वापस लेना ही पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा कि यह तीनों कानून 2-3 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि संबंधी तीनों कानून वापस लेने की मांग करते हुए सोमवार को ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे और कहा कि यह तीनों कानून किसान विरोधी हैं, इसलिए इन्हें वापस लेना ही पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा कि यह तीनों कानून 2-3 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं। यह कानून किसानों के खिलाफ है और इनको वापस लेने के सिवा कोई विकल्प नहीं है, इसलिए इन्हें तत्काल रद्द किया जाना चाहिए। राहुल गांधी जिस ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे उसके आगे लगे बैनर पर लिखा था कि सरकार किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अगर खेत बेचने पर मजबूर करोगे, तो ट्रैक्टर संसद में चलेगा- सत्य की फसल उगाकर रहेंगे। कृषि विरोधी कानून वापस लो।

रणदीप सुरजेवाला को पुलिस ने हिरासत में लिया
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया, हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया। हिरासत में लिए जाने के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि यह तीनों कानून किसान विरोधी और पूंजीपतियों के हित में है, इसलिए सरकार को इन्हें तत्काल वापस लेना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुरजेवाला तथा कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं को मंदिर मार्ग पर पुलिस ने हिरासत में लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता कृषि संबंधी कानूनों को किसान विरोधी बताकर सरकार से उन्हें वापस लेने की मांग कर रहे है।

Post Comment

Comment List

Latest News

टी. रविकान्त ने किया माइनिंग क्षेत्र का दौरा, तेल का उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर टी. रविकान्त ने किया माइनिंग क्षेत्र का दौरा, तेल का उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर
वेदान्ता केयर्न को तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए नवीनतम तकनीक एएसपी का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक उत्पादन...
गाड़ी खड़ी करने की बात पर विवाद, युवती से मारपीट
ग्रामीणों ने मटकियां फोड़ निकाला गुस्सा
छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, स्वचालित राइफल बरामद
नारकोटिक्स इंस्पेक्टर का रिश्वत कांड : मामला निपटाने के लिए मांगें 20 लाख, सीबीआई ने बिचौलिए को 3 लाख लेते दबाेचा
मनीष सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील की याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई-ईडी को जारी किया नोटिस
रोजाना सांसों में घुल रहा 8 सिगरेट के बराबर का धुआं