किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- तीनों काले कानूनों को रद्द करे सरकार

किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- तीनों काले कानूनों को रद्द करे सरकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि संबंधी तीनों कानून वापस लेने की मांग करते हुए सोमवार को ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे और कहा कि यह तीनों कानून किसान विरोधी हैं, इसलिए इन्हें वापस लेना ही पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा कि यह तीनों कानून 2-3 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि संबंधी तीनों कानून वापस लेने की मांग करते हुए सोमवार को ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे और कहा कि यह तीनों कानून किसान विरोधी हैं, इसलिए इन्हें वापस लेना ही पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा कि यह तीनों कानून 2-3 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं। यह कानून किसानों के खिलाफ है और इनको वापस लेने के सिवा कोई विकल्प नहीं है, इसलिए इन्हें तत्काल रद्द किया जाना चाहिए। राहुल गांधी जिस ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे उसके आगे लगे बैनर पर लिखा था कि सरकार किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अगर खेत बेचने पर मजबूर करोगे, तो ट्रैक्टर संसद में चलेगा- सत्य की फसल उगाकर रहेंगे। कृषि विरोधी कानून वापस लो।

रणदीप सुरजेवाला को पुलिस ने हिरासत में लिया
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया, हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया। हिरासत में लिए जाने के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि यह तीनों कानून किसान विरोधी और पूंजीपतियों के हित में है, इसलिए सरकार को इन्हें तत्काल वापस लेना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुरजेवाला तथा कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं को मंदिर मार्ग पर पुलिस ने हिरासत में लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता कृषि संबंधी कानूनों को किसान विरोधी बताकर सरकार से उन्हें वापस लेने की मांग कर रहे है।

Post Comment

Comment List

Latest News

देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन बच्चों और पशुओं के लिए जुटाया एक लाख भोजन
भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद