देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 29,689 नए संक्रमित, 415 लोगों की मौत, 4 लाख से कम हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 29,689 नए संक्रमित, 415 लोगों की मौत, 4 लाख से कम हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान नए संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या ज्यादा रहने से सक्रिय मामलों में 13 हजार से अधिक की कमी देखी गई है। इस दौरान 415 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,689 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 14 लाख 40 हजार 951 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान नए संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या ज्यादा रहने से सक्रिय मामलों में 13 हजार से अधिक की कमी देखी गई है। इस दौरान 415 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,689 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 14 लाख 40 हजार 951 हो गया है। इस दौरान 42,363 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 06 लाख 21 हजार 469 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 13,089 घटकर 3 लाख 98 हजार 100 रह गए हैं। इसी अवधि में 415 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 21 हजार 382 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.27 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 6,253 घटकर 92,088 रह गए हैं, जबकि 53 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,31,605 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 3,461 बढ़कर 1,37,318 हो गए हैं और अब तक 16,170 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 362 कम होकर 23,080 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण ने 36,405 लोगों की जिंदगी लील ली है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 602 घटकर 22,762 रह गई है और अब तक 33,937 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 21,748 रह गए हैं, जबकि 13,73 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस 230 घटकर 11,566 रह गए हैं और अब तक 18,085 लोगों की मौत हुई है।

तेलंगाना में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 80 कम होकर 9,325 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,787 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 220 घटकर 2,518 रह गए हैं और 13,517 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 62 घटकर 637 रह गए हैं, जबकि 16,278 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 18 घटकर 312 रह गए हैं तथा अब तक 10,076 लोगों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 42 घटकर 537 रह गए हैं और अब तक 25,044 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 8 घटकर 140 रह गए हैं, जबकि 10,512 लोगों की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 11 घटकर 857 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 22,750 लोग दम तोड़ चुके हैं।

Post Comment

Comment List