पायलट समर्थक MLA मुकेश भाकर बोले- डोटासरा को बेवजह परेशान कर रही बीजेपी, उन्होंने अच्छा काम किया
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के वन टू वन संवाद में पहुंचे पायलट समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने बड़ा बयान दिया। भाकर ने कहा कि शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को आरएसएस और बीजेपी की तरफ से बेवजह परेशान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने विभाग में अच्छा काम किया है। प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भी अच्छा काम कर रहे हैं।
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के वन टू वन संवाद में पहुंचे पायलट समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने बड़ा बयान दिया। भाकर ने कहा कि शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को आरएसएस और बीजेपी की तरफ से बेवजह परेशान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने विभाग में अच्छा काम किया है। प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भी अच्छा काम कर रहे हैं। हमने प्रदेश प्रभारी अजय माकन से भी कहा कि आपने सही व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, वह सब लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं।
पायलट समर्थक परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में गतिरोध चल रहा है, जो खत्म होना चाहिए। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में और गतिरोध बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमने अजय माकन को पार्टी संगठन के संबंध में फीडबैक दिया है। समय पर काम नहीं करने वाले मंत्रियों की भी शिकायत की है। गावड़िया ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिलना चाहिए। जिन लोगों के मेहनत और खून पसीने से सरकार बनी है, उनको सत्ता में भागीदारी मिले।
Comment List