हत्यारों को बचा रही है सरकार : केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सभी देशवासियों की ओर से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर मामले में किसानों को न्याय दिलाने की मांग की।
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सभी देशवासियों की ओर से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर मामले में किसानों को न्याय दिलाने की मांग की। केजरीवाल ने कहा कि हत्यारों को सरकार बचा रही है। केजरीवाल ने कहा कि अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। हत्यारों को क्यों बचाया जा रहा है। कोई भीड़ के सामने किसानों को रौंदते हुए निकल गया और पूरा सिस्टम उसे बचाने में लग गया है। उस गाड़ी ने वहां मौजूद सिर्फ कुछ किसानों को ही नहीं कुचला है, बल्कि इस देश के सभी किसानों को कुचला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि उस गाड़ी ने पूरी सरकार और पूरे सिस्टम को ही कुचल दिया है। किसान अपनी मांगों को लेकर बॉर्डर पर है। अब तक 600 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है और अब उन्हें कुचल कर मारा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने पीएम से मांग करते हुए कहा कि देश की मांग है कि हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाए और संबंधित मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसान हत्याकांड मामले में किसानों को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लखीमपुर में जो हुआ। देश उसकी चर्चा कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि पूरा सिस्टम उन निर्दोष किसानों के हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रहा है। मुख्यमंत्री ने देशवासियों की ओर से कहा कि लखीमपुर किसान हत्याकांड मामले में अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।
Comment List