अजय यादव हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता मुकेश यादव ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

अजय यादव हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता मुकेश यादव ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

दोपहर को ही अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचा था, वहीं फंदा लगाया : हत्या करने के बाद से ही फरारी काट रहा था

जयपुर। बनीपार्क थाना इलाके में 21 सितम्बर को सूतमील फाटक के पास फायरिंग के बाद पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर अजय यादव की हत्या करने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता की सूची में शामिल मुकेश यादव ने गुरुवार दोपहर को अपने दूर के भांजे के वीर हनुमान रोड चौमूं के यहां दुकान के पीछे बने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ देर में जब भांजा बाबूलाल कमरे पर पहुंचा तो मुकेश फंदे से लटका मिला। इसकी जानकारी उसने अपने मामा को दी तो उसने कहा कि यह अजय यादव हत्याकांड में फरार चल रहा है। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एफएसएल बुलाई और मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी।


थानाप्रभारी हेमराज ने बताया के पुलिस कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि मुकेश यादव खातीपुरा वैशाली नगर ने अपने भांजे बाबूलाल के यहां कमरे में सुसाइड कर लिया है। इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचाया। अब इसका पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा। मुकेश यादव वैशाली नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और अजय यादव की हत्या के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि अजय की हत्या के लिए मुकेश ने ही पूरी साजिश रची थी।


अब तक अजय हत्याकांड में पुलिस आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ पवन यादव, जयराज सिंह, राजेन्द्र यादव और जयसिंह यादव को गिरफ्तार कर चुकी है।वहीं पुलिस अक्षय और वीरेन्द्र समेत अन्य से पूछताछ कर रही है। बजरी माफियाओं से पिटाई खाने का रिकॉर्ड रखने वाली पुलिस आखिर अचानक इतनी खौफनाक कैसे हो गई। सवाल खड़े हो रहे हैं कि अपराधी पुलिस के डर से आत्महत्या कर रहे हैं। कोटपूतली में पहले सुखा गुर्जर ने खुद को गोली मारकर और अब जयपुर में अजय यादव हत्याकांड का आरोपी मुकेश यादव ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इन रहस्यमयी आत्महत्याओं पर पर्दा कब उठेगा, यह समय बताएगा।
- राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष

Post Comment

Comment List

Latest News

नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
धरतीपुत्रों की खेतों में फसलें सिंचाई बिना मुरझाने लगी है।
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा
देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़