बेरोजगारों का अनशन खत्म : मांगों पर आज अहम वार्ता

बेरोजगारों का अनशन खत्म : मांगों पर आज अहम वार्ता

महेश जोशी ने बेरोजगारों का तुड़वाया अनशन : बेरोजगारों का धरना जारी

जयपुर। रीट, सब इंस्पेक्टर परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से अनशन पर बैठे उपेन यादव ने मंगलवार देर रात अनशन खत्म कर दिया है। सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने समझाइश कर उपेन का अनशन तुड़वाया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की ज्यादातर मांगे पूरी कर ली गई है। हालांकि अब भी जो मांगे अधूरी है। उन पर बुधवार को सीएमओ में कुलदीप राका से बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा। वहीं यादव ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों की लंबित भर्ती परीक्षा और नकल पर कानून बनाने की प्रमुख मांग तो मान ली है। लेकिन अब भी भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का धरना फिलहाल जारी रहेगा।


विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार संवेदनशील है। जिन्होंने देश के लाखों युवाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए नकल पर नकेल का कानून बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही लंबित भर्ती परीक्षाओं को सुनियोजित तरीके से जल्द से जल्द पूरा कराने की भी तैयारी कर ली है। दरअसल शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन अभी भी जारी है इसकी शुरुआत 14 अक्टूबर को उपेन यादव के अनशन से हुई थी और यहां पर 2 दिन में ही उपेन यादव की तबीयत खराब हो गई थी।  जिसके बाद  s.m.s. अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर यादव का आमरण अनशन जारी रहा।  जिसको अब मुख्य सचेतक के आश्वासन के बाद यादव ने तोड़ दिया है लेकिन शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का विरोध प्रदर्शन और धरना अभी भी जारी है।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

 रन फॉर विकसित राजस्थान से  सरकार की पहली वर्ष गांठ के आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़ रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्ष गांठ के आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे युवा देश की धरोहर हैं। जब युवा आगे बढ़ेंगे, तो देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा...
एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर, भारत के जायसवाल-पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल 
राजस्थान में क्रोम्स डिजीज का अब तक का सबसे विचित्र केस, जटिल सर्जरी कर बचाई जान
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए समाज का मिले सहयोग, लोगों में हो कानून का डर : गडकरी
सीरिया में गठबंधन बलों की गोलीबारी में अमेरिकी टोही ड्रोन ढ़ेर , विमान के हिस्सों को किया नष्ट
जेडीए में पीडब्ल्यूसी की बैठक में निर्णय, 66 करोड़ के विकास कार्य किए स्वीकृत