बेरोजगारों का अनशन खत्म : मांगों पर आज अहम वार्ता
महेश जोशी ने बेरोजगारों का तुड़वाया अनशन : बेरोजगारों का धरना जारी
जयपुर। रीट, सब इंस्पेक्टर परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से अनशन पर बैठे उपेन यादव ने मंगलवार देर रात अनशन खत्म कर दिया है। सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने समझाइश कर उपेन का अनशन तुड़वाया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की ज्यादातर मांगे पूरी कर ली गई है। हालांकि अब भी जो मांगे अधूरी है। उन पर बुधवार को सीएमओ में कुलदीप राका से बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा। वहीं यादव ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों की लंबित भर्ती परीक्षा और नकल पर कानून बनाने की प्रमुख मांग तो मान ली है। लेकिन अब भी भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का धरना फिलहाल जारी रहेगा।
विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार संवेदनशील है। जिन्होंने देश के लाखों युवाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए नकल पर नकेल का कानून बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही लंबित भर्ती परीक्षाओं को सुनियोजित तरीके से जल्द से जल्द पूरा कराने की भी तैयारी कर ली है। दरअसल शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन अभी भी जारी है इसकी शुरुआत 14 अक्टूबर को उपेन यादव के अनशन से हुई थी और यहां पर 2 दिन में ही उपेन यादव की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद s.m.s. अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर यादव का आमरण अनशन जारी रहा। जिसको अब मुख्य सचेतक के आश्वासन के बाद यादव ने तोड़ दिया है लेकिन शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का विरोध प्रदर्शन और धरना अभी भी जारी है।
Comment List