100 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला देश बन चुका भारत : सतीश पूनियां ने बताया स्वर्णिम उपलब्धि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होना भारत के लिए स्वर्णिम उपलब्धि:डॉ. सतीश पूनियां
जयपुर। भारत के वैज्ञानिकों, स्वास्थ महत्वपूर्णप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि, आज का दिन भारत के लिए स्वर्णिम उपलब्धियों का दिन है, कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबला करने के लिए स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण, यह समक्ष चुनौतियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने करके दिखायाl
आज जो करिश्मा हुआ है, जो चमत्कार हुआ है, इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूं, कि उनके कुशल नेतृत्व में भारत के वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, डॉक्टर्स एवं अन्य सभी कोरोना योद्धाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाईl
आज भारत 100 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला देश बन चुका हैl तमाम चुनौतियों के बावजूद यह उपलब्धि वैसी ही है, जैसी भारत ने अंतरिक्ष में सौ से ज्यादा बार छलांग लगाईl
Comment List