मुनाफावूसली से शेयर बाजार चौथे दिन गिरावट लेकर बंद
मुनाफावूसली से हकलान हुआ शेयर बाजार
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मजबूत संकेतों के बावजूद घरेलू स्तर पर धातु, आईटी , टेक, एफएमसीजी और बेसिक मटेरियल्स जैसे समूहों में हुयी मुनाफावसूली से शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिरावट लेकर बंद हुये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 101.88 अंक टूटकर 60821.62 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 76.25 अंक गिरकर 18101.85 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.97 प्रतिशत उतरकर 25566.64 अंक पर और स्मॉलकैप 1.02 प्रतिशत लुढ़ककर 28336.31 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल अधिकांश समूहों में बिकवाली हुयी जिसमें धातु 2.93 प्रतिशत, आईटी 1.55 प्रतिशत, टेक 1.33 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 1.78 प्रतिशत और एफएमसीजी 1.26 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। बढ़त में रहने वालों में रियलटी 2.45 प्रतिशत, बैंङ्क्षकग 0.74 प्रतिशत और वित्त 0.47 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 3448 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1983 गिरावट में और 1315 बढ़त में रहे जबकि 150 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर से लगभग तेजी के संकेत मिले। अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ खुले। यूरोपीय बाजारों में लगभग तेजी रही। चीन के शंघाई कंपोजिट की 0.34 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष प्रमुख एशियाई बाजार भी बढ़त में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.44 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.53 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.34 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.42 प्रतिशत शामिल है।
Comment List