रपटे पर पानी के बहाव में बह जाने से युवक की मौत

रपटे पर नीचे लगे पाइप में पानी का बहुत तेज था और युवक वहीं नहा रहे थे

रपटे पर पानी के बहाव में बह जाने से युवक की मौत

प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर युवक को खोजने की कोशिश की गई परंतु रात अंधेरा हो जाने के कारण पुन: बुधवार को सुबह से ही स्थानीय नागरिकों की सहायता से एनडीआरएफ व आपदा प्रबंधन के जवान दिनभर ढूंढते रहे परंतु लाश खबर लिखने तक नहीं मिली।

शिवाड़। बनास नदी देवली डिडायच रपटे पर मंगलवार शाम को पानी के बहाव में बह जाने से युवक की मौत हुई। एनडीआरएफ व आपदा प्रबंधन दोनों टीमे ढूंढने में लगी हुई है, परंतु बुधवार शाम 4 बजे तक युवक की लाश नहीं मिली, वहीं युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार शाम को चौथ का बरवाड़ा निवासी तीन युवक बनास नदी में नहाने के लिए आए थे जिसके चलते यह हादसा हुआ है बनास नदी रपटे पर नीचे लगे पाइप में पानी का बहुत तेज था और युवक वहीं नहा रहे थे जिसके चलते सिद्धार्थ दादीच पुत्र प्रवीण दाधीच चौथ का बरवाड़ा पानी के तेज बहाव के चलते पाइपों के अंदर चला गया और उसकी मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई जिस पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर युवक को खोजने की कोशिश की गई परंतु रात अंधेरा हो जाने के कारण पुन: बुधवार को सुबह से ही स्थानीय नागरिकों की सहायता से एनडीआरएफ व आपदा प्रबंधन के जवान दिनभर ढूंढते रहे परंतु लाश खबर लिखने तक नहीं मिली। थाना प्रभारी टीना सागरवाल ने बताया कि बनास नदी चौथ का बरवाड़ा निवासी तीन युवक आए थे इनमें से एक युवक सिद्धार्थ दाधीच पुत्र प्रवीण दाधीच पानी के तेज बहाव में बह गया जिससे एनडीआर आपदा प्रबंधन टीम ढूंढ रही है बनास नदी रपटे सें अभी छोटे वाहनों को निकलने से रोक दिया गया है बड़े वाहन निकल रहे हैं सभी लोगों से आग्रह किया कि रपटे पर पानी के बहाव से नहीं निकलना चाहिए वर्तमान में पुलिसकर्मी रपटे पर तैनात किए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें