IT की रेड, कारोबारी और राजनीति से जुड़े दो बड़े समूहों पर छापेमारी
श्रीगंगानगर और जयपुर में छापेमारी
जयपुर। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने गुरुवार अल सुबह प्रदेश के दो बड़े समूहों पर छापेमारी की है। प्रदेश के ये बड़े कारोबारी राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं। आयकर छापों का केंद्र श्री गंगानगर है और इसी कड़ी में जयपुर में भी समूहों के प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार कारोबारी समूह का संचालक श्रीगंगानगर नगर परिषद सभापति भी है। साथ ही समूह का प्रदेश में शराब, टोल टैक्स ओर प्रॉपर्टी व्यवसाय में बड़ा नाम है।
जयपुर में भी कारोबारियों के कई प्रतिष्ठान हैं। विभाग ने समूह के प्रदेश भर में करीब 33 ठिकानों पर ढाई सौ से अधिक आयकर कर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की है। शराब कारोबार और राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े इस समूह ने विभिन्न क्षेत्रों में कमाई के बावजूद विभाग में टैक्स जमा नही कराया। ऐसे में कालेधन के संदेह और कर चोरी के मामले में विभाग ने ये कार्रवाई की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारियों ने समूह के ठिकानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए हैं। जिनकी छानबीन की जा रही है। इनसे बड़ी संख्या में नकदी और ज्वैलरी बरामद होने की है सम्भावना जताई जा रही है।
Comment List