
बांदीकुई में छात्रसंघ चुनाव में छात्राओं की भूमिका रहेगी असरदार
कॉलेज में 2843 मतदाताओं में 1653 छात्राएं
कोरोना काल के दो साल बाद कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर छात्र एव छात्रा मतदाताओ में काफी गहमा गहमह बनी हुई है। दो साल पहले हुए छात्रसंघ चुनाव करीब 2800 मतदाता थे।
बांदीकुई। स्वर्गीय राजेश पायलट राजकीय स्रातकोत्तर कालेज बांदीकुई में 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर कालेज प्रशासन ने मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया है। इस मर्तबा कॉलेज में 2843 छात्र एव छात्रा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें छात्रा मतदाताओ की संख्या अधिक होगी। इन हालातो में छात्रसंघ चुनाव में छात्राओं की भूमिका अहम रहेगी। छात्र संघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ के डी मीणा ने बताया कि अंतिम सूची प्रकाशन के बाद कुल 2843 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगे।। जिसमें 1190 छात्र व 1653 छात्राएं मतदाता होगी। कोरोना काल के दो साल बाद कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर छात्र एव छात्रा मतदाताओ में काफी गहमा गहमह बनी हुई है। दो साल पहले हुए छात्रसंघ चुनाव करीब 2800 मतदाता थे। डॉ मीना ने बताया कि 22 अगस्त सोमवार को प्रात:10 बजे से नामांकन पत्र दाखिल होंगे। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद छात्र संघ चुनाव में प्रचार भी जोर पकड़ने लगेगा। कॉलेज प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। फिलहाल एनएसयूआई व एबीवीपी द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। पुलिस हुई चाक चौबंद: कॉलेज में होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अर्लट मोड पर आ गया है। पुलिसकर्मी छात्रसंघ चुनाव में गडबडी करने वाले युवको को चिन्हित करने मे जुट गई है। रविवार को पुलिसकर्मियो ने शहर मे कमरा किराए पर लेकर रहने वाले युवको का सर्वे करना शुरू कर दिया है। पुलिसकर्मी घर-घर दस्तक देकर युवको के बारे में पडताल कर रही है। इसके अलावा चुनाव को देखते हुए बाहर से आने वाले युवको पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List