आसमान में चक्कर लगाती रही फ्लाइट
दिल्ली से जयपुर इंडिगो की फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकी इसका मुख्य कारण जयपुर एयरपोर्ट पर रनवे नोटम के चलते परमिशन नहीं मिलना बताया जा रहा है।
जयपुर। दिल्ली से जयपुर इंडिगो की फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकी इसका मुख्य कारण जयपुर एयरपोर्ट पर रनवे नोटम के चलते परमिशन नहीं मिलना बताया जा रहा है। इस विमान में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने भी मौजूद थे।
इस विमान को दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 1:50 बजे जयपुर पहुंचना था। लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से इस फ्लाइट को उडान भरने में देरी हुई। बाद में फ्लाइट दोपहर करीब पौने तीन बजे के करीब जयपुर पहुंची। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर रनवे नोटम होने के चलते फ्लाइट को लैंड करने की अनुमति नहीं दी गई। इस पर यह विमान आसमान में चक्कर लगाता रहा। काफी देर तक अनुमति नहीं मिलने के बाद यह विमान वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
Comment List