
पाकिस्तान: बाढ़ से 11 और लोगों की मौत
पूरे देश में बारिश से 16,88,005 घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं
एनडीएमए के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में जून माह के मध्य से मानसूनी बारिश और बाढ़ से अब तक 1,325 लोगों की मौत हुई है और 12,703 लोग घायल हुए हैं।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 11 और लोगों की मौत हो गयी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एनडीएमए की सोमवार शाम जारी रिपोर्ट में कहा गया कि देश के दक्षिणी सिंध प्रांत में बारिश और बाढ़ के कारण पिछले 24 घंटे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें आठ बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।
एनडीएमए के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में जून माह के मध्य से मानसूनी बारिश और बाढ़ से अब तक 1,325 लोगों की मौत हुई है और 12,703 लोग घायल हुए हैं। इसके अतिरिक्त पूरे देश में बारिश से 16,88,005 घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और करीब 7,50,481 मवेशी मारे गए हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List