गहलोत दिल्ली जायेंगे और कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे: खाचरियावास

गहलोत के मुलाकात के बाद खाचरियावास मीडिया से रुबरु

गहलोत दिल्ली जायेंगे और कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे: खाचरियावास

मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा पहले से तय हैं और वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और दिल्ली आते जाते रहते हैं,। जिस तरह के कयास लगाये जा रहे हैं वैसी कोई बात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारा परिवार है और गहलोत हमारे अभिभावक है और वह 102 विधायकों की भावना आलाकमान को बतायेंगे।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दिल्ली जायेंगे और कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मुख्यमंत्री निवास पर गहलोत के साथ हुई मुलाकात के बाद यहां मीडिया से कहा कि गहलोत सायं 5-5:30 बजे दिल्ली जा रहे हैं और प्रदेश के 102 विधायकों की भावना से आलाकमान को अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा पहले से तय हैं और वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और दिल्ली आते जाते रहते हैं,। जिस तरह के कयास लगाये जा रहे हैं वैसी कोई बात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारा परिवार है और गहलोत हमारे अभिभावक है और वह 102 विधायकों की भावना आलाकमान को बतायेंगे।

गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के संबंध में किए गए सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं हैं और इस बारे में गहलोत और आलाकमान ही जानते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा नीत केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर लड़ रहा है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है और पूरा देश कांग्रेस की तरफ देख रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत के नेतृत्व में हम सब काम करते रहेंगे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत