अमेरिका में इयान का कहर, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 30

अनुमानित नुकसान 28 से 47 बिलियन अमेरिकी डॉलर

अमेरिका में इयान का कहर, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 30

गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि इयान तूफान से फ्लोरिडा में कम से कम 1,100 लोगों को बचाया गया है।

वाशिंगटन। अमेरिका में इयान तूफान से शनिवार शाम तक तीस से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 28 लोग दक्षिणी पश्चिमी राज्य फ्लोरिड़ा के है। 

गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि इयान तूफान से फ्लोरिडा में कम से कम 1,100 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने बताया कि इयान से भारी बारिश और बफीर्ली हवाएं चलने और फ्लोरिडा के तट और अंदर के क्षेत्रों में खतरनाक बाढ़ आई गई। इयान ने शुक्रवार दोपहर दक्षिण कैरोलिना में तूफान के रूप में लैंडफॉल बनाया और उष्णकटिबंधीय चक्रवात के बाद कमजोर हो गया।  

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में कहा कि इयान के देश के इतिहास में सबसे खराब स्थान पर रहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इस तूफान से हुए विनाश के पुनर्निर्माण में सालों का समय लगेगा।

प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान का अनुमान लगाने वाली अमेरिका की शोध फर्म कोरलॉजिक के अनुसार इयान की हवा और तूफान से अनुमानित नुकसान 28 से 47 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच है।

Read More तेजस एमके-1ए ने भरी सफल उड़ान 

Post Comment

Comment List

Latest News