जयपुर-अजमेर नेशनल र्हाइवे पर पशु ट्रक चालकों से हफ्ता वसूली करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, कार जब्त
फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर/बगरू। भांकरोटा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे पर पशु चालकों से हफ्ता वसूली करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक कार भी जप्त की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे पर पशु चालकों से जबरन हफ्ता वसूली करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के बदमाश सुनिल चौधरी (20) पुत्र भंवर लाल जाट निवासी पूनिया कॉलोनी बगरू, और विजय शर्मा (25) पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी मालियों की ढाणी रामदेव गौशाला के पास बगरू को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपित बगरू थाना के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि पशुओं के ट्रको से जबरन वसूली करने एवं रूपये नहीं देने पर ट्रक चालकों के साथ मारपीट करने वालों तथा विगत दिनों विश्वकर्मा ऐरिया में भी इसी कार द्वारा ट्रक चालक के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने चितौड़गढ, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर से आने वाले करीब 90 ट्रकों से वसूली करने की घटना स्वीकार की पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
Comment List