सरकार के पास नहीं है एक भी विश्वसनीय विधायक : रामलाल
प्रदेश में 123 विधायकों के समर्थन का दावा करने वाली सरकार में एक भी विश्वसनीय विधायक नहीं है।
जयपुर। प्रदेश में 123 विधायकों के समर्थन का दावा करने वाली सरकार में एक भी विश्वसनीय विधायक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार दावे तो करती है, लेकिन उसके बावजूद भी भय इस बात का है कि अगर गृह मंत्रालय किसी विधायक के पास चला गया, तो हो सकता है कि वह मंत्री बनने के बाद उनके अनुसार कार्य करे या नहीं करे। यही भय मुख्यमंत्री को भी है। मंत्रिमंडल विस्तार के में भारतीय जनता पार्टी कई बार मांग कर चुकी है कि प्रदेश में अपराध पहले स्थान पर आ गया है।
देश में प्रदेश महिला उत्पीड़न, हत्या या अपराधों के मामले हो, इनमें पहले स्थान पर आ गया है, लेकिन उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री गृह मंत्रालय को स्वयं के पास रख रहे है और वह इसलिए कि अगर आवश्यकता हो, तो सरकार पर कोई संकट आए, तो यह विभाग ऐसा है कि वह सरकार को बचाने का काम करेगा।
Comment List