दूसरा दिन कीवी टीम के नाम, साउदी के पंच भारत पर पड़ा भारी, पहली पारी में टीम 345 रन पर सिमटी
भारतीय गेंदबाज बेअसर
कानपुर। पहले दिन दम दिखाने वाली टीम इंडिया टिम साउदी (69 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे नतमस्तक नजर आई। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच के बाद पहली पारी में 345 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।
दरअसल ग्रीनपार्क मैदान पर भारत ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया मगर साउदी के खतरनाक प्रहार के आगे भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी और बचे छह विकेट मात्र 87 रन जोड़ कर गंवा दिये। युवा सनसनी श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट पर लगाये गये शतक के अलावा दर्शकों के लिये सुबह के सत्र में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक था। नयी गेंद के साथ पिच पर मिल रही ङ्क्षस्वग का भरपूर फायदा उठाते हुये अनुभवी साउदी ने विकेटो की झड़ी लगा दी। उनके पहले शिकार अजय जडेजा (50) बने जो अपने कल के स्कोर पर बगैर कुछ जोड़े क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गये। बाद में ऋद्धिमान साहा (एक),श्रेयस अय्यर (105),अक्षर पटेल (तीन) साउदी की गेंदबाजी के आगे समर्पण कर गये वहीं दूसरे छोर पर रविचंद्रन अश्विन (38) और इंशात शर्मा को शून्य पर चलता कर भारत के बड़ा स्कोर खड़ा करने के सपने को चकनाचूर कर दिया। उमेश यादव दस रन बनाकर अविजित पवेलियन लौटे।
डेब्यू टेस्ट में शतकवीर बने श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 267 मिनट क्रीज पर टिक कर 171 गेंदो का सामना किया और इस दौरान 13 चौके और दो छक्के लगाये। उनका साथ देने आये अश्विन ने 63 गेंदो की अपनी संक्षिप्त पारी में छह चौकों की मदद से 35 रन टीम के स्कोर में जोड़े। भारत की ओर से पदार्पण टेस्ट में शतक जडऩे वाले श्रेयस 16वें बल्लेबाज बन चुके है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ यह करिश्मा करने वाले वह तीसरे भारतीय है।
भारतीय गेंदबाज बेअसर, दूसरा दिन कीवी टीम के नाम
टिम साउदी (69 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद टाम लाथम (50 नाबाद) और विल यंग (75 नाबाद) की सलामी जोड़ी के बीच 129 रनों की शानदार शतकीय साझीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को मेजबान भारत की पहली पारी के 345 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 129 रन बना कर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल की।
क्रीज पर आये न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय आक्रमण को धराशायी करते हुये बाकी के दो सत्रों को अपने नाम किया। भारतीय कप्तान आंजिक्य रहाणे ने सलामी जोड़ी की साझीदारी को तोडऩे के लिये अपने सभी छह गेंदबाजों को लगाया मगर उन्हे निराशा हाथ लगी। इस बीच तीन मौके ऐसे भी आये जब टाम लाथम को फील्ड अंपायर ने आउट भी करार दिया मगर डीआरएस में तीनो बार फील्ड अंपायर को अपने निर्णय माफी के साथ वापस लेने पड़े।
स्कोरबोर्ड
भारत पहली पारी
मयंक अग्रवाल को. ब्लंडेल बो. जैमिसन....................13
शुभमन गिल बो. जैमिसन........................................52
चेतेश्वर पुजारा का ब्लंडेल बो साउदी......................26
अजिंक्या रहाणे बो. जैमिसन (................................35
श्रेयस अय्यर को. यंग बो. साउदी..............................105
रवींद्र जडेजा बो. साउदी.........................................50
रिद्धिमान साहा को. ब्लंडेल बो. साउदी.....................01
रविचंद्रन अश्विन बो. एजाज पटेल............................38
अक्षर पटेल को. ब्लंडेल बो. साउदी...........................03
उमेश यादव अविजित............................................10
ईशांत शर्मा पगबाधा बो. पटेल (...............................00
अतिरिक्त : 12
कुल : 111.1 ओवर में 10 विकेट पर 345 रन
विकेट पतन: 1-21, 2-82, 3-106, 4-145, 5-266, 6-288, 7-305, 8-313, 9-339, 10-345
गेंदबाजी
टिम साउदी....................27.4-6-69-5
काइल जैमिसन...............23.2-6-91-3
एजाज पटेल...................29.1-7-90-2
विलियम सोमरविल.........24-2-60-0
रचिन रवींद्र....................7-1-28-0
न्यूजीलैंड पहली पारी
विल यंग खेल रहे...........................75
टॉम लेथम खेल रहे (.....................50
अतिरिक्त : 04
कुल : 57 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 129 रन
गेंदबाजी
इशांत शर्मा....................6-3-10-0
उमेश यादव...................10-3-26-0
रविचंद्रन अश्विन.............17-5-38-0
रवींद्र जडेजा...................14-4-28-0
अक्षर पटेल.....................10-1-26-0
Comment List