कैटरीना और विक्की फैमिली के साथ छह दिसंबर को पहुंचेंगे सवाई माधोपुर

कैटरीना और विक्की फैमिली के साथ छह दिसंबर को पहुंचेंगे सवाई माधोपुर

फ्लाइट से मुंबई से आएंगे जयपुर, फिर सड़क मार्ग से जाएंगे सिक्स सेंस होटल

जयपुर। बॉलीवुड के सेलेब्रिटी कपल बनने जा रहे कैटरीना कैफ  और विक्की कौशल की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच हिंदू रीति-रिवाज से होगी। वैसे होटल की बुकिंग 12 दिसम्बर तक की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ  अपने परिवार के सदस्यों के साथ 6 दिसम्बर को फ्लाइट से मुंबई से जयपुर आएंगे। इसके बाद सभी लोग जयपुर से सड़क मार्ग से होटल सिक्स सेंस पहुंचेंगे। माधोपुर पहुंचने के बाद यह लोग शादी की सभी तैयारियों का जायजा लेंगे। इनका 11 दिसंबर को होटल से चेक आउट करने का प्लान है। वहीं शादी की तैयारियों का जिम्मा छह अलग-अलग वेंडर्स को सौंपा गया है। यह वेंडर्स फ्लोवर्स, डेकोरेटिव, सिक्यूरिटी, फूड और जंगल सफारी की व्यवस्था कराएंगे।

प्रस्तावित है रिसेप्शन का कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार 10 दिसम्बर को रिसेप्शन का प्रोग्राम प्रस्तावित है। इवेंट कंपनी ने शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं कई बॉलीवुड सितारे चंबल घड़ियाल का भी भ्रमण करेंगे। इसके लिए इवेंट टीम ने चंबल घड़ियाल को मंगलवार को विजिट किया। वहीं इवेंट कंपनियों ने सिक्स सेंस होटल में शादी के सभी प्रकार की रिहर्सल कर चुकी हैं। हालांकि अभी तक दोनों की ओर से शादी के संबंध में अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पांच दिसंबर को माधोपुर पहुंचेंगे 150 बाउंसर
सूत्रों से मिली जानकारी के कैटरीना और विक्की के परिजनों सहित स्पेशल गेस्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच दिसम्बर को करीब 150 बाउंसर जयपुर से सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा पहुंचेंगे, जहां यह मीणा धर्मशाला में रुकेंगे और खास मेहमानों को सुरक्षा मुहैया कराएंगे। इनकी सहायता के लिए राजस्थान पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे।

विक्की और कैटरीना रुकेंगे पांच से सात लाख रुपए के कमरे में
सूत्रों के अनुसार कैटरीना और विक्की कौशल होटल सिक्स सेंस के सबसे महंगे कमरे में रुकेंगे। इस कमरे की एक दिन की कीमत 5 से 7 लाख रुपए है। इन कमरों का नाम राजा मानसिंह व रानी पद्मावती है। राजा मानसिंह में विक्की कौशल और रानी पद्मावती मेंकैटरीना कैफ  रुकेंगी। जबकि दो और कमरों में इनके फैमिली मेंबर्स रुकेंगे। होटल में दो से चार लाख रुपए के 15 कमरे हैं। जबकि बाकी अन्य रूम का एक दिन का किराया करीब एक लाख रुपए है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सूने मकान से गैस सिलेंडर चोरी करने वाले 2 भाई गिरफ्तार सूने मकान से गैस सिलेंडर चोरी करने वाले 2 भाई गिरफ्तार
शहर के अलग-अलग थाना इलाके में सूने मकानों से गैस सिलेंडर चोरी करने वाली गैंग के दो भाईयों को विद्याधर...
बुरे फंसे पूर्व आईएसआई चीफ फैज हामिद, कोर्ट मार्शल में आरोप तय
फ्रांस को लगा बड़ा झटका, चाड और सेनेगल ने सैन्य संबंध तोड़े
स्पीकर की गाड़ी को बार-बार ओवर टेक कर, कट मारते और लहराते हुए वीडियो बनाने वाले युवकों पर मुकदमा दर्ज
लोकसभा स्पीकर बिरला ने दी पक्ष-विपक्ष को नसीहत, कहा- संसद की गरिमा, मर्यादा और प्रतिष्ठा बनाए रखें 
असर खबर का - आयुक्त ने किया ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण
जन सुरक्षा के लिए बने ऐप ‘नजर’ की जनता कर रही अनेदखी : कभी भी हो सकता है गम्भीर अपराध