देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार: 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 4.14 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, 3915 की मौत

देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार: 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 4.14 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, 3915 की मौत

देश में कोरोना के दिन-प्रतिदिन बढ़ते कहर के बीच पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 4.14 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और दूसरे दिन भी 4 हजार के करीब मरीज अपनी जान गंवा बैठे। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान 3.31 लाख लोग कोरोना मुक्त भी हुए।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के दिन-प्रतिदिन बढ़ते कहर के बीच पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 4.14 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और दूसरे दिन भी 4 हजार के करीब मरीज अपनी जान गंवा बैठे। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान 3.31 लाख लोग कोरोना मुक्त भी हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,14,188 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 14 लाख 91 हजार 598 हो गया है। इस दौरान 3,31,507 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 1 करोड़ 76 लाख 12 हजार 351 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामले बढ़कर 36,45,164 हो गए हैं, जबकि इस अवधि में 3915 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,34,083 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 81.95 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.96 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में कमी आती जा रही है और पिछले 24 घंटे में इनकी संख्या 2501 घटकर 6,41,281 रह गई है, जबकि 853 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 73,515 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 15,249 बढ़कर 3,91,253 हो गए हैं और 63 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5628 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 29,787 बढ़कर 5,17,095 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 17,212 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1230 घटकर 90,629 रह गए हैं और अब तक 18,398 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 3276 घटकर 73,851 रह गए हैं जबकि 2625 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 11,741 बढ़कर 1,82,329 हो गयेए हैं और 8446 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 3157 बढ़कर 1,31,468 हो गए हैं तथा अब तक 14,974 लोगों की मौत हुई है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2630 घटकर 2,59,844 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 14,501 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 2034 बढ़कर 1,31,245 हो गए हैं वहीं 6,75,294 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 212 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9950 हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 630 घटकर 86,814 हो गए हैं, जबकि 6160 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 3561 बढ़कर 66,568 हो गए हैं जबकि 9979 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 599 घटकर 1,47,525 रह गए हैं तथा अब तक 8035 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 2417 बढकर 1,15,842 हो गए हैं, जबकि राज्य में अब तक 5137 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 902 बढ़कर 1,22,774 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 11,964 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 1672 बढ़कर 1,15,152 हो गए है, जबकि अब तक 3077 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक राजस्थान में 5182, झारखंड में 3479, उत्तराखंड में 3293, जम्मू-कश्मीर में 2562, ओडिशा में 2121, हिमाचल प्रदेश में 1737, असम में 1531, गोवा में 1501, पुड्डुचेरी में 901, चंडीगढ़ में 541, मणिपुर में 447, त्रिपुरा में 404, मेघालय में 193, सिक्किम में 158, लद्दाख में 151, नागालैंड में 121, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 72, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में 8 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 व्यक्ति की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल
कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी कोटा - गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन से दो लोगों को डिटेन किया...
10 किलो 792 ग्राम गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा