नाचते-नाचते आ गई मौत
भाई-बहन की बिंदोली में नाच रहे बड़े भाई की मौत
राजसमंद। कुंवारिया थाना क्षेत्र के करतवास गांव में रविवार रात बिंदोली में नाच रहा युवक गश खाकर जमीन पर गिरा और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। उसके भाई की 7 और दो बहनों की 11 दिसंबर को शादी है। इस अनहोनी से शादी की खुशियां मातम में तबदील हो गई। करतवास निवासी नारायणलाल पुत्र जीतमल गुर्जर (27) के छोटे भाई शंभू गुर्जर व उनकी बहनों गणेशी व श्यामू की शादी से पूर्व गांव में बिंदोली निकाली गई। वह सजधज कर दोस्तों के साथ बिंदोली में जमकर नाच रहा था। बिंदोली रात साढ़े 12 बजे घर की ओर रवाना हुई। घर से महज 300 मीटर दूर डीजे पर थिरक रहा नारायण गश खाकर गिर पड़ा। नारायण को जिला मुख्यालय स्थित आरके चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के 4 साल की बेटी एवं 7 माह का बेटा है। इस अनहोनी के बाद उसकी पत्नी प्रेमी व माता भंवरी देवी बेसुध हो गई। बताया कि मृतक 10 साल से गुजरात के ऊंझा में एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब है। सोमवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार लगातार नाचने से हृदय गति बढ़ जाती है जिससे हृदयघात का खतरा रहता है। संभवतया उसे साइंलेट अटैक आया था।
Comment List