राष्ट्र के लिए सशक्त होने चाहिए बैंक : मोदी
एक समृद्ध राष्ट्र के लिए सशक्त बैंक होने चाहिए और इसके लिए बैंक में जमाकर्ताओं की जमा राशि सुरक्षित होनी चाहिए।
नई दिल्ली। एक समृद्ध राष्ट्र के लिए सशक्त बैंक होने चाहिए और इसके लिए बैंक में जमाकर्ताओं की जमा राशि सुरक्षित होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने एक लाख रुपये के जमा बीमा कवर को बढ़ाकर ना केवल पांच लाख रुपये कर दी है, बल्कि इसके लिए समय सीमा भी तय कर दी है, ताकि अब बैंक के डूबने पर किसी को परेशान नहीं होना पड़े। मोदी ने जमाकर्ता प्रथम पांच लाख रुपये तक के समयबद्ध जमा राशि बीमा भुगतान की गारंटी विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि एक लाख से अधिक लोगों को 1300 करोड़ रुपये मिल चुके है और तीन लाख और लोगों को जमा बीमा के तहत भुगतान किया जाना है।
इसे दुनिया की सबसे बड़ी जमा राशि गारंटी बताते हुये कहा कि 76 लाख करोड़ रुपये की गांरटी दी जा रही है। कोई भी देश समस्याओं का समय पर समाधान कर के ही उन्हें विकराल होने से बचा सकता है। मोदी ने कहा कि हमारे यहां समस्या बैंक खाते की ही नहीं थी, बल्कि गांवों में बैंकिंग देने की भी थी। देश के हर गांव में बैंक है।
Comment List