फ्री फायर की लत : मोबाइल गेम ने बना दिया चाचा को हत्यारा : 16 वर्षीय चाचा ने कर दी 12 वर्षीय भतीजे की हत्या, जमीन में गाड़ दिया शव
पुलिस ने लिया हिरासत में, मोबाइल भी बरामद
लाडनूं। ऑनलाइन गेम की लत ने रिश्ते में लगने वाले चाचा को अपने ही भतीजे का कातिल बना दिया। तीन पत्ती, ड्रेगन और फ्री फायर गेम की लत के चलते रिश्ते में लगने वाले चाचा ने अपने 12 साल के भतीजे की गला दबाकर हत्या कर उसकी लाश को जमीन में गाड़ दिया। इसके बाद असम में बैठे मृतक के अंकल को फेक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग करने लगा। सोमवार सुबह लाडनूं पुलिस ने आरोपी नाबालिग को डिटेन कर उसकी निशानदेही पर गांव के तालाब किनारे जमीन में गड़े हुए शव व उसका मोबाईल बरामद कर लिया है।
पांच लाख रुपए की मांगी फिरौती
थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने बताया कि पांच दिनों पूर्व 8 दिसंबर को धुड़ीला गांव का नाबालिग अपनी मां का मोबाइल लेकर घर से गायब हो गया था। उसके चाचा ने अगले दिन पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसको पबजी और फ्री फायर खेलने की आदत थी। असम में बैठे उसके चाचा को एक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज आया कि अगर बच्चे को जिंदा देखना चाहते हो तो फोन पे पर पर 5 लाख रुपए का इंतजाम कर पेमेंट भिजवा दो। परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस थाना लाडनूं को दी।
साईबर एक्सपर्ट की मदद से खुला राज
सीआई राजेन्द्र सिंह कमांडो ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल में आॅनलाइन मोबाइल की लोकेशन धुड़ीला गांव की मिली पुलिस ने सायबर तकनीक से जांच की तो जिस इंस्टाग्राम आईडी से फिरौती मांगी जा रही थी, उसका आईपी एड्रेस लोकेशन उसके गांव की ही आ रही थी। मृतक के मोबाइल में इंटरनेट दूसरे मोबाइल के हॉटस्पॉट से चलाया जा रहा था। पुलिस को मृतक के नाबालिग अंकल पर शक हुआ तो नाबालिग को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने पूरा राज उगल दिया।
Comment List