RU में गुलदाउदी प्रदर्शनी
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय गुलदाउदी की 35 वीं प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। जिसको देखने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ ही शहर भर के छात्र-छात्राओं और गुलदाउदी प्रेमियों ने गुलदाउदी को निहारा। विश्वविद्यालय के नर्सरी परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ ही आमजन भी उमड़े और गुलदाउदी को निहारा। नर्सरी इंचार्ज प्रोफेसर राम अवतार शर्मा ने कहा कि गुलदाउदी प्रदर्शनी में साढ़े तीन हजार से अधिक विभिन्न कलर की गुलदावरी प्रदर्शित की गई है। मंगलवार को और बुधवार को यह प्रदर्शनी आमजन को देखने के लिए प्रदर्शित हो रही है। जबकि गुरुवार 16 दिसंबर को इन सभी प्रदर्शित गुलदाउदी के पौधों को गमले सहित 100रुपए में बेचा जाएगा। जिसको कोई भी यूनिवर्सिटी में आकर खरीद सकता है इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया। इस मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
Comment List