आंदोलन के समय सद्गुरु ने देश को स्वदेशी का दिया था मंत्र : मोदी
देश की राजनीति और स्वाधीनता आंदोलन भारत की विशिष्ट आध्यात्मिक चेतना से प्रेरित रहे है, लेकिन इतिहास में इस पक्ष की अवहेलना की गयी।
वाराणसी। देश की राजनीति और स्वाधीनता आंदोलन भारत की विशिष्ट आध्यात्मिक चेतना से प्रेरित रहे है, लेकिन इतिहास में इस पक्ष की अवहेलना की गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के समय सद्गुरु ने देश को स्वदेशी का मंत्र दिया था।
उन्होंने कहा कि देश की संत परंपरा के लोग स्वाधीनता के समय अपने आश्रम तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन लोगों ने आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निर्वाह किया। मोदी ने वाराणसी में तेज गति से हो रहे विकास कार्यो का भी अल्लेख करते हुये कहा कि बनारस का विकास देश के विकास का रोडमैप बना रहा है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में पुरातनता और नवीनता का अछ्वुद मिश्रण किया गया है।
Comment List