10 दिन से वन विभाग ढूंढ रहा है इन हाथियों को, अभी तक नहीं मिले

  10 दिन से वन विभाग ढूंढ रहा है इन हाथियों को, अभी तक नहीं मिले

फर्जी ट्रांसपोर्ट सर्टिफिकेट बना यूपी से जयपुर लाए तीन हाथी

जयपुर। उत्तर प्रदेश से जयपुर में अवैध रूप से हाथी लाने का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले वन विभाग को सूचना मिली थी कि यूपी से फर्जी ट्रांसपोर्ट सर्टिफिकेट के जरिए तीन हाथियों को जयपुर लाया गया है। इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों ने स्टाफ को इसकी सूचना दी थी। इस पर स्टाफ ने हाथियों की खोजबीन के लिए जगह-जगह दबिश दी, लेकिन अभी तक हाथियों का पता नहीं लगा। वन अधिकारियों का कहना है कि बार-बार हाथियों की लोकेशन बदली जा रही है, जिससे उन्हें ढूंढने में दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है।

फर्जी ट्रांसपोर्ट सर्टिफिकेट से यूपी से तीन हाथी जयपुर लाए गए हैं। इन हाथियों को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं।
-दीपक शर्मा, रेंजर

माइक्रोचिप लगे हाथियों की मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार यूपी से जोनाली, चूनीमाला और गोलाबी नाम के 3 हाथियों को जयपुर लाया गया है। इसमें जोनाली 961001000001037, चूनीमाला 961001000004645 और गोलाबी का माइक्रोचिप नम्बर 961001000006253 है। जो व्यक्ति इन्हें यूपी से जयपुर लाए उन्होंने स्वयं ही फर्जी ट्रांसपोर्ट सर्टिफिकेट बना लिया था।

Post Comment

Comment List

Latest News