मुख्यमंत्री कल विभागों की करेंगे समीक्षा, अफसरों की लगेगी क्लास

मुख्यमंत्री कल विभागों की करेंगे समीक्षा, अफसरों की लगेगी क्लास

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर समीक्षा करेंगे।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर समीक्षा करेंगे। सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में शुक्रवार को शाम 5 बजे सभी विभागों के अधिकारियों को रिपोर्ट के साथ तलब किया है। इसके लिए प्रशासनिक सुधार विभाग ने सभी विभागों को मीटिंग नोटिस जारी कर आवश्यक रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के लिए एजेंडा बिंदु भी तय किए गए हैं। जिसमें विभागीय समीक्षा एवं 3 वर्ष की प्रगति व उपलब्धि रिपोर्ट, बजट, जन घोषणा की क्रियान्विति रिपोर्ट के साथ विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रमुख सचिव, सचिव स्तर के अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री यह बैठक विभागों के अधिकारियों के साथ में करेंगे। विभागों के मंत्री जिलों में जनता के बीच दो दिन तक अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। विभागों की इस समीक्षा बैठक में मंत्रियों की परफॉर्मेंस भी सामने आ सकेगी कि कौनसे विभाग में बेहतर काम हुआ है। इस तीसरी वर्षगांठ के प्रगति एवं उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा रिपोर्ट के लिए स्टेट कॉर्डिनेटर एसीएस सुधांश पंत को बनाया गया है। जो गुरूवार को विभागवार प्रजेंटेशन के जरिए समीक्षा करेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं, माइनस में पारा प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं, माइनस में पारा
खेतों में ओस जम कर बर्फ में तब्दील हो गई और घरों में बर्तनों में रखा पानी भी जम गया।...
कांग्रेस के ‘एक परिवार’ ने सत्ता सुख और सत्ता की भूख के लिए संविधान को बार-बार किया लहूलुहान : मोदी
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित
पीकेसी-ईआरसीपी योजना में किसानों के रहने की व्यवस्था का कोई प्रावधान नहीं : गहलोत
एक साल में भजनलाल सरकार ने हासिल की कई उपब्धियां, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट कर रचा इतिहास
शहर में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई, 27 बीघा भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनियां ध्वस्त
जिला कलक्टर ने शुरू किया मिशन, एक महीने में 211 बंद राहें खुलीं