59 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में डेढ़ दर्जन कंपनियों ने दिखाई रुचि, जल्द जारी होंगे कार्यादेश
राज्य के 59 शहरी निकायों में 50 सिलेण्डर से 2000 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए डेढ़ दर्जन नामचीन कंपनियों ने रुचि ली हैं। इन कंपनियों के टेंडर प्राप्त होने के बाद अब स्वायत्त शासन विभाग की ओर से इनका मूल्यांकन किया जा रहा हैं। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद इसी सप्ताह कंपनियों को कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे।
जयपुर। राज्य के 59 शहरी निकायों में 50 सिलेण्डर से 2000 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए डेढ़ दर्जन नामचीन कंपनियों ने रुचि ली हैं। इन कंपनियों के टेंडर प्राप्त होने के बाद अब स्वायत्त शासन विभाग की ओर से इनका मूल्यांकन किया जा रहा हैं। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद इसी सप्ताह कंपनियों को कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे। कार्यादेश जारी होने की तिथि से दो माह की अवधि में कंपनियों को प्लांट स्थापित करने होंगे।
बता दें कि 59 शहरों में लगाने वाले 62 प्लांटों से प्रतिदिन उत्पादन 120 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के बराबर होगा। प्लांटों से प्रतिदिन 12000 सिलेण्डर भरे जा सकेंगे, जो कि 6000 बेड के लिए पर्याप्त होंगें। इसी प्रकार उत्पादित ऑक्सीजन पाइपलाइन के जरिए 7500 बेड को उपलब्ध कराई जा सकेगी। प्लान्ट लगाने पर लगभग 120-125 करोड़ खर्च होंगे। यह राशि नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग की नगरीय इकाईयां वहन करेंगी। प्लांटों के निर्माण को लेकर 9 अधिकारियों की एक कमेटी भी गठित की गई है।
Comment List