प्रदेश में 4 और मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि, संख्या बढ़कर हुई 22

प्रदेश में 4 और मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि, संख्या बढ़कर हुई 22

जवाहर नगर निवासी एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पॉजिटिव मिली है, जबकि प्रताप नगर निवासी एक बुजुर्ग की रिपोर्ट भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है।

जयपुर। पूरे देश में इस समय ओमिक्रॉन का प्रकोप छाया हुआ है और इसके कारण ओमिक्रोन वेरिएंट मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हो रही जीनोम सिकुएनसिंग की रिपोर्ट में  बुधवार को प्रदेश में 4 और लोगों में कोरोना के इस नये वैरियंट की पुष्टि हुई है। इन चार में से एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। इसमें से जवाहर नगर निवासी एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पॉजिटिव मिली है, जबकि प्रताप नगर निवासी एक बुजुर्ग की रिपोर्ट भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक विदेशी महिला पॉजिटव मिली है, जो पिछले दिनों जांच करवाने के बाद दिल्ली चली गई थी। राज्य में अब कोरोना के इस नये वैरियंट से संक्रमित होने वालों की संख्या 22 हो गई है। ओमिक्रोन पॉजिटिव की सूचना मिलते ही जयपुर सीएमएचओ की टीम ने जवाहर नगर निवासी पति-पत्नी को आरयूएचएस शिफ्ट कर दिया है। आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि ये दोनों व्यक्ति कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनके कोई लक्षण नहीं थे। पॉजिटिव होने और सस्पेक्ट होने के कारण दोनों को होम आइसोलेशन में रख रखा था, लेकिन आज जब इनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो दोनों को एतियातन आरयूएचएस में भर्ती करवाया गया है।

  वहीं जयपुर के प्रताप नगर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। हालांकि ये बुजुर्ग कुछ दिन पहले तक सीतापुरा के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती था, जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्‌टी मिल गई थी। इसके अलावा एक विदेशी महिला जो पिछले दिनों जयपुर पहुंची थी। उस महिला के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भिजवाए थे, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली है। ये महिला फिलहाल दिल्ली बताई जा रही है। गौरतलब है कि देश में इस समय 15 राज्यों में ओमिक्रॉन का नया वैरियंट फैल चुका है, जिसमें राजस्थान चौथे नंबर पर आता है। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 65 मिल हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

भारत में लोकसभा चुनाव का इतिहास भारत में लोकसभा चुनाव का इतिहास
देश में पहली बार 1952 में लोकसभा का गठन हुआ। पूरे भारत में 44.87 प्रतिशत की चुनावी भागीदारी दर्ज की...
विदेशी स्टूडेंट्स व प्रवासी भारतीयों को प्रवेश का मौका
रेलवे: गर्मी में यात्रियों को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवा रहा भोजन-पानी
प्रदेश में तेज गर्मी का असर, जयपुर @ 38.6 डिग्री पहुंचा तापमान, 26 से बदलेगा मौसम
Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम