
अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस के आवास से गोपनीय दस्तावेज मिले
दास्तावेजों की जांच की जा रही है
माइक पेंस के वकील ने मंगलवार को बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस के आवास से उन्हें कम संख्या में गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जिन्हें फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) को सौंप दिया गया है।
वॉशिंगटन। अमेरिका में पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस के इंडियाना स्थित आवास से गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार माइक पेंस के वकील ने मंगलवार को बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस के आवास से उन्हें कम संख्या में गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जिन्हें फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) को सौंप दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार पेंस के वकील ने बताया कि दस्तावेजों को लेकर राष्ट्रीय अभिलेखागार (नेशनल आर्काइव) को भी पत्र लिखा है। रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले जांचकर्ता को राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आवास से गोपनीय दस्तावेज मिले थे। जिनकी जांच की जा रही हैं।
इस तरह के एक मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कागजात को गलत तरीके से रखने के लिए एक आपराधिक जांच का सामना कर रहे हैं।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List