नॉर्मेट का एमडब्ल्यूसिटी में सेंटर ऑफ एक्सलेंस का शुभारंभ

कैंटेल की भारत यात्रा

नॉर्मेट का एमडब्ल्यूसिटी में सेंटर ऑफ एक्सलेंस का शुभारंभ

नॉर्मेट इंडिया के प्रबंध निदेशक  सुभाशिस मोहंती कहते हैं कि नॉर्मेट भूमिगत खनन और टनलिंग में अपने ग्राहकों के लिए अभिनव समाधान प्रदान करता है।   

ब्यूरो/नवज्योति,जयपुर। नॉर्मेट समुह के चेयरमैन आरो कैंटल ने भारत में परिवर्तन के प्रभाव को देखा है। देश में इस वृद्धि के परिणामस्वरूप नॉर्मेट के वार्षिक राजस्व का 20 प्रतिशत हिस्सा बनता है और ऐसा लगता है कि यह तो बस शुरुआत है। कैंटेल की भारत यात्रा का एक बड़ा एजेंडा था जयपुर, राजस्थान में नॉर्मेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन। 10 एकड़ में फैली इस सुविधा में ग्लोबल इक्विपमेंट प्रोडक्शन फैसिलिटी, ग्लोबल सर्विस रीबिल्ड सेंटर, ग्लोबल आरएंडडी सेंटर और आपरेशंस एंड मेंटेनेंस के लिए टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग सेंटर होगा। महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर इंडस्ट्री राजाराम पई ने कहा कि महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर में नॉर्मेट का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। संतामरिया, अध्यक्ष और सीईओ, नॉर्मेट समूह कहते हैं कि नॉर्मेट के व्यवसाय के एक महत्वपूर्ण हिस्से का प्रतिनिधित्व भारत करता है और यह सीओई निवेश हमारी कंपनी के भविष्य के विकास और विकास को सक्षम करेगा। नॉर्मेट इंडिया के प्रबंध निदेशक  सुभाशिस मोहंती कहते हैं कि नॉर्मेट भूमिगत खनन और टनलिंग में अपने ग्राहकों के लिए अभिनव समाधान प्रदान करता है।   

Tags: business

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News