राधिका मदान ने फिल्म रूमी की शराफत की शूटिंग शुरू की
रूमी की शराफत का निर्देशन प्रशांत भाग्य कर रहे हैं
राधिका मदान ने सोशल मीडिया पर अपना उत्साह जताते हुए इस फिल्म की घोषणा की और जानकारी दी।
मुंबई ((एजेंसी))। बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान ने अपनी आने वाली फिल्म रूमी की शराफत की शूटिंग शुरू कर दी है।
राधिका मदान ने रूमी की शराफत फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन की फिल्म निर्माण कंपनी मैडडॉक कर रही है। रूमी की शराफत का निर्देशन प्रशांत भाग्य करने वाले हैं।
राधिका मदान ने सोशल मीडिया पर अपना उत्साह जताते हुए इस फिल्म की घोषणा की और जानकारी दी। उन्होंने क्लैपबोर्ड पकड़े एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है- पागलपन शुरू। मैं रूमी से मिलने के लिए उत्साहित हूं। रूमी की शराफत।
Tags: radhika madan
Related Posts
Post Comment
Latest News

गृह मामलों और न्याय विभाग ने मंगलवार को एक आदेश में कहा कि पंजाब के जिला तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर,...
Comment List