दिन दहाड़े भाजपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या
निम्बाहेड़ा में बड़ी वारदात
सूचना मिलते ही कोतवाली थानाधिकारी फूलचंद टेलर, सदर थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली।
निम्बाहेड़ा। नगर में स्थित उपकारागृह के समीपस्थ गुरुवार शाम अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर भाजपा नेता के बेटे की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थानाधिकारी फूलचंद टेलर, सदर थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हमलावरों की तलाश शुरू की है। जानकारी के अनुसार भाजपा के बूथ अध्यक्ष बापूलाल आंजना का बेटा विकास उर्फ बंटी उपकारागृह के पास वाहन खड़ा कर नया बाजार गली में अपने मित्र की पुत्री के निधन पर शोक व्यक्त करने गया जहां से अपने मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर वापस लौटा तथा वाहन में बैठने लगा कि अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल बंटी को तुरंत अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List