सीरिया में भूकंप से 111 लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल

बड़ी संख्या में ढ़ह गई इमारतें

सीरिया में भूकंप से 111 लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''अलेप्पो, लताकिया, हामा और टार्टस प्रांतों में कुल 111 लोगों की मौत हो गयी और 516 अन्य घायल हो गये।''

दमिश्क। सीरिया में सोमवार तड़के आये शक्तिशाली भूकंप के कारण 111 लोगों की मौत हो गयी और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''अलेप्पो, लताकिया, हामा और टार्टस प्रांतों में कुल 111 लोगों की मौत हो गयी और 516 अन्य घायल हो गये।''

पहले की रिपोर्टों में संकेत दिया गया था कि भूकंप के कारण 99 लोगों की मौत हो गयी है और 334 अन्य घायल हुए हैं। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने शुरुआती रिपोर्ट में बताया था कि भूकंप के कारण 42 लोगों की मौत हो गयी है और 200 लोग घायल हुए हैं। सीरियाई मीडिया ने सोमवार को बताया कि पड़ोसी देश तुर्की में आए तेज भूकंप के परिणामस्वरूप दमिश्क और लताकिया के निवासियों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। इन झटकों के कारण अलेप्पो और लताकिया के उपनगरों में बड़ी संख्या में इमारतें ढह गयीं और काफी तबाही मची।

Post Comment

Comment List

Latest News