
तुर्की-सीरिया में मरने वालों की संख्या 11200 के पार, 55000 घायल
कुदरत का दोहरा कहर
तुर्की शहर कहारनमारस के कई लोगों ने लगातार भूकंप के बार-बार आ रहे झटकों के बीच ठंडी बारिश और हिमपात के बीच मस्जिदों, स्कूलों और यहां तक कि बस शेल्टरों में शरण ली है। लोग ठंड से बचने के लिए मलबे को जलाना रहे। मदद पहुंचने में देरी से लोगों में निराशा बढ़ रही है।
एजेंसी/इस्तांबुल/दमिश्क। तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बुधवार को 11,200 से अधिक हो गई। वहीं, बचावकर्मी कड़ाके की सर्दी में मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए पूरे दमखम के साथ जुटे हुए हैं। अधिकारियों और चिकित्सकों ने कहा कि सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से तुर्की में 8,574 और सीरिया में 2,662 लोगों की मौत हो गई, जिससे कुल संख्या 11,236 हो गई। तुर्की में करीब 50,000 और सीरिया में 5,000 लोग घायल हुए हैं।
कुदरत का दोहरा कहर
तुर्की शहर कहारनमारस के कई लोगों ने लगातार भूकंप के बार-बार आ रहे झटकों के बीच ठंडी बारिश और हिमपात के बीच मस्जिदों, स्कूलों और यहां तक कि बस शेल्टरों में शरण ली है। लोग ठंड से बचने के लिए मलबे को जलाना रहे। मदद पहुंचने में देरी से लोगों में निराशा बढ़ रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List