अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे स्वास्थ्य सेवायें: धनखड़

आईएसएचटीए पर अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी को किया संबोधित

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे स्वास्थ्य सेवायें: धनखड़

उन्होंने कहा कि सरकार गरीब और दलित वर्ग पर बोझ को कम करने के लिए भी कई पहल की हैं। इस सरकार के आयुष्मान भारत के विश्व के सबसे बड़े, पारदर्शी और जवाबदेह कार्यक्रम के साथ, यह नागरिकों के कल्याण के साथ-साथ रोजगार और उद्यम पैदा कर रहा है।

नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा है कि सरकार ने गरीब और दलित वर्ग पर इलाज का बोझ कम करने के लिए कई पहल की हैं। धनखड़ ने शुक्रवार को यहां ''स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी आकलन (आईएसएचटीए) 2023'' पर द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक वैश्विक उदाहरण है जहां लोगों को कुशल सेवाएं उपलब्ध कराने  के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया है। प्रौद्योगिकी नागरिकों के लिए जेब खर्च कम करती है।  इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य)  डॉ. वीके पॉल मौजूद थे। संगोष्ठी में लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

धनखड़ ने देश के अंतिम छोर तक और सबसे दूरस्थ हिस्से तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत आत्मनिर्भर पहल, स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से व्यवहार परिवर्तन, 9,100 से अधिक जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती दवाएं, चिकित्सा कार्यबल, संस्थानों को मजबूत करने जैसे क्रांतिकारी कदमों के माध्यम से सामथ्र्य, पहुंच और इक्विटी सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब और दलित वर्ग पर बोझ को कम करने के लिए भी कई पहल की हैं। इस सरकार के आयुष्मान भारत के विश्व के सबसे बड़े, पारदर्शी और जवाबदेह कार्यक्रम के साथ, यह नागरिकों के कल्याण के साथ-साथ रोजगार और उद्यम पैदा कर रहा है। 

धनखड़ ने प्रौद्योगिकी गुणवत्ता शासन सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। विशेष रूप से हाल ही में खोले गए आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एबी-एचडब्ल्यूसी) में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता आम नागरिकों के लिए 'गेमचेंजर' है। उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड महामारी से सफलतापूर्वक निपटने में अपनी ताकत दिखाई है और दवाओं तथा  विशेषज्ञता के माध्यम से देशों का सहयोग किया है। स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मूल्यांकन की रणनीति उस पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण की दिशा में एक और कदम है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
झारखंड की बेटियों को कैंसर से बचाएगी हेमंत सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना का प्रस्ताव तैयार
अपनी उपलब्धियों पर विभाग करेगा सहकार गैलेरी विकसित
साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप
झोटवाड़ा व्यापार मंडल की सांकेतिक भूख हड़ताल
परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी