
कोटा दक्षिण के पार्षदों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही
दिल्ली के लिए हुए रवाना
पार्षदों का कहना था कि उन्होंने पहली बार विधानसभा में चलते हुए कार्यवाही को लाइव देखा है। यह उनके लिए अनोखा अनुभव रहा है।
कोटा । नगर निगम कोटा दक्षिण के 50 से अधिक पार्षदों ने गुरुवार को जयपुर में विधानसभा की कार्यवाही देखी । उसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए ।नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि कोटा के पार्षदों का एक दल बुधवार शाम को जयपुर के लिए रवाना हुआ था जहां गुरुवार को सुबह सभी पार्षद विधानसभा पहुंचे। वहां उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही देखी ।विजिटर्स दीर्घा में बैठकर सभी ने विधानसभा में किस तरह से प्रश्न पूछे जाते हैं और कार्यवाही का संचालन किया जाता है उसकी पूरी प्रक्रिया को देखा और समझा । इस दौरान उप महापौर पवन मीणा , नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी समेत भाजपा और कांग्रेस के महिला - पुरुष पार्षद मौजूद रहे ।
पार्षदों ने इस दौरान भाजपा के कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा से भी मुलाकात की । पार्षदों का कहना था कि उन्होंने पहली बार विधानसभा में चलते हुए कार्यवाही को लाइव देखा है। यह उनके लिए अनोखा अनुभव रहा है। यात्रा के प्रभारी नगर निगम कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि 14 महिला पार्षदों समेत करीब 53 पार्षद दो बसों से रवाना हुए थे ।व्यवस्था की दृष्टि से नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि दोपहर का भोजन करने के बाद सभी पार्षद दोनों बसों से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रात तक सभी दिल्ली पहुंच जाएंगे और शुक्रवार को सुबह लोकसभा की कार्यवाही को देखेंगे । वहां लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात करेंगे उसके बाद राष्ट्रपति भवन देखने का कार्यक्रम है । वहां से 19 मार्च को सभी का कोटा आने का कार्यक्रम है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List